Samachar Post डेस्क, रांची : चाईबासा जिले के किरीबुरू टाउनशिप में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मेन मार्केट के पास स्थित लेक गार्डन तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया।
मौके पर अफरा-तफरी
स्थानीय लोगों ने जैसे ही शव देखा, तालाब के आसपास अफरा-तफरी मच गई और भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही किरीबुरू थाना प्रभारी रोहित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकाला। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक किसी ने थाने में लापता व्यक्ति की शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
यह भी पढ़ें : BPSC ने शिक्षा विभाग में 935 पदों पर वैकेंसी निकाली, बिना इंटरव्यू होगा चयन
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।