Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची की स्वर्णरेखा नदी अपने रौद्र रूप में बह रही है। केतारी बागान क्षेत्र में नदी का जलस्तर पुराने पुल के ऊपर से गुजर रहा है। यह पुल पहले ही जर्जर हालत में है और यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो गंभीर हादसे की आशंका जताई जा रही है। रांची में बीती रात से लगातार बारिश जारी है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।
अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में अगले तीन दिनों तक मॉनसून सक्रिय रहेगा। पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार में भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, रांची, खूंटी, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, कोडरमा और धनबाद के लिए यलो अलर्ट जारी है।
तेज हवाओं और बिजली का खतरा
रविवार को भी पलामू और रांची में बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा।
प्रशासन ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने 25 अगस्त को राज्य के पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और निचले इलाकों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करें।
यह भी पढ़ें : झारखंड में बारिश का कहर जारी, अगले तीन दिन तक अलर्ट
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।