- ऊर्जा विभाग ने जारी की अधिसूचना
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड हाइकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश नवनीत कुमार को राज्य विद्युत नियामक आयोग का नए अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। इसे लेकर ऊर्जा विभाग ने शुक्रवार देर शाम को एक अधिसूचना जारी की है।
यह भी पढ़ें : शिबू सोरेन के जीवन के संघर्ष को वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी तक पहुंचाना जरूरी : सुदिव्य कुमार
जारी अधिसूचना में कहा गया है अध्यक्ष पद पर वे अपने पद ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष के लिए या 65 वर्ष की अधिकतम उम्र, जो पहले हो, तक की अवधि के लिए पद धारण करेंगे। साथ ही यह नियुक्ति प्रभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी।