Samachar Post रिपोर्टर, चाईबासा : गुवा थाना क्षेत्र के तितलीघाट गांव में शुक्रवार को वज्रपात से बड़ा हादसा हो गया। गांव के ग्वाला टोली स्थित बिजली के खंभे पर ठनका गिरने से तार टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। तार में दौड़ते करंट की चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की कुल 6 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों की आंखों के सामने हुआ हादसा
ग्रामीण मुंडा मनचुडिया सिद्धू ने बताया कि वज्रपात के साथ जोरदार धमाका हुआ और अचानक बिजली का तार टूटकर नीचे गिर गया। उसी समय पास में बकरियां चर रही थीं और वे इसकी चपेट में आ गईं।
- बामिया चांपिया की 3 बकरियां
- मोसो चांपिया की 2 बकरियां
- कैरा चांपिया की 1 बकरी करंट की चपेट में आकर मर गईं।
बड़ा हादसा टला
गांव वालों ने बताया कि घटना के समय कुछ लोग भी आसपास मौजूद थे। अगर वे तार की चपेट में आ जाते, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। फिलहाल गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही और जर्जर तारों के कारण ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और बिजली विभाग को तुरंत तारों की मरम्मत करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर : मेडिकल छात्र ने खाई सल्फास की गोली, इलाज के दौरान मौत
आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने जिम्मेदारी नहीं निभाई, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।