Samachar Post डेस्क, रांची : रांची यूनिवर्सिटी ने स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम) सेमेस्टर-1 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षा नियमित छात्रों के साथ-साथ 2023-27 बैच के बैकलॉग छात्रों के लिए भी आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार परीक्षाएं 2 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 तक चलेंगी।
सभी परीक्षाएं दो पालियों में होंगी
- पहली पाली : सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
- दूसरी पाली : दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
परीक्षा कार्यक्रम
- 2 सितंबर : वाणिज्य, भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र, गणित और भूविज्ञान
- 9 सितंबर : हिंदी, उर्दू, बंगाली, संस्कृत, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान और मानवविज्ञान
- 11 सितंबर : इतिहास, भूगोल, दर्शन, गृह विज्ञान, संगीत और क्षेत्रीय भाषाएं
- 13 व 16 सितंबर : एमएन-1ए और सामान्य विषय
- 19 व 23 सितंबर : स्किल एन्हांसमेंट कोर्स
- 25 सितंबर : मल्टी डिसिप्लिनरी करिकुलम
- 27 सितंबर : वैल्यू एडेड कोर्स
- 4 अक्टूबर (अंतिम दिन) : हिंदी और अंग्रेजी संप्रेषण
यह भी पढ़ें : कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : शेल्टर में नहीं भेजे जाएंगे, नसबंदी व टीकाकरण के बाद लौटेंगे इलाके में
यूनिवर्सिटी का निर्देश
रांची यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग, वॉकआउट या हड़ताल की स्थिति में परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं की जाएगी। साथ ही किसी तकनीकी खामी या त्रुटि के लिए भी पुनः परीक्षा कराने की जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी नहीं लेगी।
छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समय पर अपने एडमिट कार्ड और आवश्यक दस्तावेजों के साथ परीक्षा में शामिल हों।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।