- स्त्री रोग विभाग की फर्स्ट ईयर पीजी है भर्ती डॉक्टर, चाय में जहर की आशंका
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड की सबसे बड़ी स्वास्थ्य संस्था रिम्स में गुरुवार देर रात बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां आर्थो कैंटीन से चाय पीने के बाद गायनी विभाग की एक फर्स्ट ईयर पीजी डॉक्टर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। डॉक्टर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उन्हें आईसीयू में वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
कैसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला डॉक्टर ने रिम्स से ही एमबीबीएस करने के बाद पीजी में नामांकन लिया था। गुरुवार को ड्यूटी के दौरान देर रात कुछ डॉक्टरों ने कैंटीन से चाय मंगाई। सबसे पहले उसी डॉक्टर ने चाय पी और तत्काल रिएक्शन शुरू हो गया। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें फौरन सेंट्रल इमरजेंसी ले जाया गया, जहां से क्रिटिकल केयर आईसीयू में भर्ती कर वेंटीलेटर पर रखा गया है।
डॉक्टरों का कहना है कि पीड़ित डॉक्टर ने चाय पीते ही उसमें घटिया स्वाद और बदबू की शिकायत की थी। अब इस बात की आशंका जताई जा रही है कि चाय में जहर (पॉइजन) मिला हो सकता है।
कैंटीन की गंदगी पर पहले भी सवाल
रिम्स की आर्थो कैंटीन की हालत लंबे समय से सवालों के घेरे में है। यहां साफ-सफाई की भारी कमी रही है और कई बार मरे हुए चूहे तक निकाले जाने के मामले सामने आए हैं। प्रबंधन को इस पर कई बार फटकार भी लग चुकी है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि खराब सफाई या किसी कीड़े-मकोड़े के कारण चाय जहरीली हो गई हो।
यह भी पढ़ें : झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र : 4296.60 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश
जांच में जुटा रिम्स प्रबंधन
घटना के बाद रिम्स प्रबंधन ने चाय में जहर मिलने की संभावना पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल डॉक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है और उनकी करीबी मॉनिटरिंग की जा रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।