Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मौनजारा गांव निवासी लुम्बा उरांव के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
झाड़ियों से मिला शव
ग्रामीणों ने सुबह गांव के पास झाड़ियों में लुम्बा उरांव का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पिठोरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
नजदीकी लोगों पर शक
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या में लुम्बा उरांव के बेहद नजदीकी लोगों का हाथ हो सकता है। शक के आधार पर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : नशे में धुत मुखिया के बेटे ने मारी स्कूटी को टक्कर, भाई की मौत- बहन गंभीर
पुलिस का दावा
पिठोरिया थाना प्रभारी ने बताया कि हत्याकांड की गुत्थी जल्द ही सुलझा ली जाएगी। शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर चुकी है और जल्द पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर सकती है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।