Samachar Post डेस्क, रांची : राजधानी रांची के प्रतिष्ठित बीआईटी मेसरा कैंपस में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। एमबीए विभाग की एक छात्रा पर अज्ञात हमलावर ने ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद कैंपस में हड़कंप मच गया और गुस्साए छात्रों ने गुरुवार को विरोधस्वरूप क्लासेज बंद रखने का ऐलान कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात एमबीए की छात्रा कैंपस के अंदर टहल रही थी। तभी अचानक एक अज्ञात शख्स ने उसके हाथ पर ब्लेड से वार किया और फरार हो गया। छात्रा की चीख सुनकर अन्य छात्र मौके पर पहुंचे और हमलावर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रहा। घायल छात्रा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
छात्रा ने हमलावर को नहीं पहचाना
पुलिस पूछताछ में छात्रा ने बताया कि वह हमलावर को पहचान नहीं सकी और न ही यह देख पाई कि वह किस दिशा में भागा। हमले में उसके हाथ पर गहरी चोट आई है।
छात्रों का आक्रोश
घटना के बाद बड़ी संख्या में छात्र कैंपस में जमा हो गए और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों ने आरोप लगाया कि कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है।
यह भी पढ़ें : हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, NH-19 पर कई किलोमीटर लंबा जाम
पुलिस और प्रशासन अलर्ट
घटना की सूचना पर मेसरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपी की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी को जल्द पकड़ा जाएगा।
छात्रों ने किया क्लास बंद का ऐलान
गुरुवार को छात्रों ने इस हमले के विरोध में क्लासेज बंद कर दीं। उनका कहना है कि जब तक कैंपस में सुरक्षा गार्डों की संख्या नहीं बढ़ाई जाती और रात में पेट्रोलिंग की व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक वे पढ़ाई नहीं करेंगे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।