Samachar Post रिपोर्टर, हजारीबाग : हजारीबाग जिले के दनुआ घाटी में बीती देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। दो ट्रक, एक कंटेनर और एक ट्रेलर आपस में टकरा गए, जिससे NH-19 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
जख्मी चालक को अस्पताल भेजा गया
हादसे की सूचना मिलते ही चौपारण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रेस्क्यू कर जख्मी ट्रक ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
जाम से यात्री परेशान
स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि रात में ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा लिया गया होता, तो सुबह इतना लंबा जाम नहीं लगता। कई यात्री घंटों जाम में फंसे रहे।
पुलिस ने संभाली स्थिति
सुबह प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था बहाल करने के लिए कड़ी मशक्कत की। फिलहाल सड़क को खाली कराया जा रहा है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : झारखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवनी
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।