- पहले गठबंधन की बात करने, गठबंधन करने पर ईडी आती थी, अब कैंडिडेट्स घोषित होने के बाद धमक जा रही ईडी-महाराष्ट्र इसका उदाहरण
Samachar Post, रांची : देश में आजादी के बाद पहली बार डर-भय, ईडी का खौफ और तानाशाही-फासीवादी साये में आम चुनाव हो रहा है। अब तक देश में 17 आम चुनाव हो चुके हैं, मगर इस चुनाव में जो माहौल है, वैसा कभी नहीं रहा। पहले तो गठबंधन की बात करने और गठबंधन करने पर ईडी आती थी, मगर अब तो हालात इतने खराब हो गए हैं कि प्रत्याशी घोषित होते ही ईडी उसके घर पहुंच जा रही है। कल महाराष्ट्र में यही हुआ। शरत चंद्र रेडी से इलेक्ट्रोल बांड के जरिए चंदा लेकर उसे सरकारी गवाह बनाकर एक चुनी हुई सरकार के मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया जा रहा है, जबकि जो 55 करोड़ का बांड भाजपा के खाते में आया, उस पर ईडी चुप रहती है। क्या यह मनी लॉड्रिंग का मामला नहीं है। देश के पीएम ईडी के द्वारा जब्त पैसे को बंगाल चुनाव में खर्च करने और बांटने की बात करते हैं। पीएम ऐसा कह रहे हैं कि जैसे ईडी द्वारा जब्त पैसा भाजपा के खाते में जा रहा है। मगर ऐसे मामलों पर इलेक्शन कमीशन चुप और खामोश रहता है। कहां है लेबल प्लेयइंग ग्राउंड। कैसे होगा निष्पक्ष चुनाव, यह बड़ा सवाल है। उक्त बातें जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही।
हेमंत सोरेन का मामला मनी लॉन्ड्रिंग और शरत चंद्र रेडी का मामला पीएमएलए नहीं
भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार और ईडी पर प्रहार करते हुए कहा कि ऐसा जमीन जिसका मालिकाना हक अब भी जमीन मालिक के पास है। गलत एवं फर्जी कागज बनाकर, तथ्यों को छुपाकर हेमंत सोरेन को मनी लॉड्रिंग का मामला बताकर जेल भेज दिया जाता है। मगर शरत चंद्र रेडी जिसने 55 करोड़ रुपये भाजपा के खाते में डालकर सरकारी गवाह बन जाता है, उसका मामला पीएमएलए का नहीं। इतना ही नहीं यह रेडी ने भाजपा के सहयोगी दलों के खाते में चुनावी बांड के पैसे डाले। देश में ऐसे हालात बन गए हैं।
देश के 55 प्रतिशत हेलीकॉप्टर एवं एयरक्राफ्ट भाजपा ने बुक करा लिए
भट्टाचार्य ने कहा कि आज देश में आम चुनाव हो रहे हैं। हर राजनीतिक दलों को चुनावी प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर एवं एयरक्राफ्ट चाहिए, मगर देश के 55 प्रतिशत हेलीकॉप्टर एवं एयरक्राफ्ट भाजपा ने बुक करा लिए हैं। क्या यही है इलेक्शन कमीशन का लेबल प्लेइंग ग्राउंड। अन्य दल आखिरकार कैसे चुनाव लड़ेंगे, कैसे प्रचार-प्रसार करेंगे।
𝐏𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐂𝐨𝐧𝐟𝐞𝐫𝐞𝐧𝐜𝐞_ 28-03-24@JmmJharkhand
📺 Facebook : https://t.co/Nm7rJJ7iCs pic.twitter.com/eL81ZsuUjO— Supriyo Bhattacharya (@Supriyo__JMM) March 28, 2024