Samachar Post, रांची : सेंटर फॉर आरटीआई के अध्यक्ष पंकज यादव के खिलाफ बरियातू थाना में 28 मार्च को मामला दर्ज हुआ है। ऐदलहातू के रहने वाले दुर्गा उरांव ने पंकज यादव पर लेटर पैड का फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है। दर्ज कराए गए मामले में दुर्गा उरांव ने बताया कि 20 मार्च को उनके पास डाक के माध्यम से एक लिफाफा पहुंचा। जब उन्होंने लिफाफा खोला तो देखा कि उसके अंदर झारखंड अगेंस्ट करप्शन के लेटर पैड पर झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा गया था। दुर्गा उरांव ने शिकायत में बताया कि उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड को ना कोई पत्र लिखा और ना ही किसी लेटर पैड पर हस्ताक्षर किया। उन्होंने शिकायत में बताया कि यह एक फर्जी पत्र है, जो मुझे बदनाम करने और धोखेबाजी करने की नियत से किया गया है। दुर्गा उरांव ने शिकायत में कहा कि पंकज यादव पर उनका फर्जी हस्ताक्षर बनाने का आरोप लगाया है।
महिला पदाधिकारी के खिलाफ साजिश के तहत भेजा गया पत्र
दुर्गा उरांव ने शिकायत में कहा है कि पत्र के माध्यम से सरकारी कार्यों और निर्वाचन आयोग के कार्यों में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया गया है। एक महिला पदाधिकारी के खिलाफ किसी साजिश के तहत फर्जी पत्र भेजा गया है। इसका कारण यह हो सकता है कि नूतन मोदी (पुलिस पदाधिकारी) एक वक्त पलामू जिला में पदस्थापित थी और पंकज यादव भी पलामू जिला से ही संबंध रखते हैं। जिस वजह से दोनों के बीच में कुछ अदावत रहा होगा। पत्र देखने से यह स्पष्ट होता है कि पंकज यादव ने ब्लैकमेल करने या दबाव डालने या बदले की भावना से यह पत्राचार किया। पंकज यादव ने लिफाफे पर मेरा नाम और पता किसी साजिश के तहत दर्ज कराया।