
Samachar Post रिपोर्टर चतरा : झारखंड के चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजधर रेलवे साइडिंग के पास सोमवार दोपहर उस समय दहशत फैल गई जब अपराधियों ने एक हाईवा पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इस वारदात में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इधर, इस घटना की जिम्मेदारी अमन साहू गैंग से जुड़े आज़ाद सरकार उर्फ कमांडर ने ली है। फेसबुक पर उसके नाम से बनाए गए एक अकाउंट से प्रेस रिलीज जारी कर लिखा गया, यह कार्रवाई केवल “कान का पर्दा खोलने के लिए” की गई थी। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि अभी पुलिस नहीं कर पाई है।
गैंग की चेतावनी : कंपनियां और ठेकेदार निशाने पर
वायरल पोस्ट में खलारी सीमेंट साइडिंग-रुंगटा कंपनी, पिपरवार-खलारी क्षेत्र में सक्रिय ठेकेदार बिपिन मिश्रा (PNM कंपनी), अब्दुल्ला और मुन्ना का नाम लेते हुए चेतावनी दी गई है। संदेश में लिखा गया है कि अगली बार यह गोलीबारी और भी गंभीर होगी और किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वह कंपनी का कर्मचारी हो, हाईवा-ट्रक ड्राइवर हो या मुंशी।

“बॉस अमन साहू” के पास भेजने की धमकी
पोस्ट में अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हुए गैंग ने साफ कहा है कि अगली बार सिर्फ वाहनों पर फायरिंग नहीं होगी, बल्कि संबंधित लोगों और उनके परिवार को भी जान से मार दिया जाएगा। यहां तक कि उन्हें “बॉस अमन साहू” के पास भेजने की धमकी दी गई है।
यह भी पढ़ें : अनगड़ा में सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
इलाके में दहशत, पुलिस अलर्ट
वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। खलारी और पिपरवार पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू कर दिया है। टंडवा SDPO प्रभात रंजन बरवार खुद मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
घटना के बाद खलारी, पिपरवार, बचरा, डकरा और रायखलारी समेत पूरे कोयलांचल क्षेत्र में खौफ का साया है। कंपनियों और ट्रांसपोर्टरों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे गैंगस्टर नेटवर्क को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्द ही इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।