
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी में गुरुवार अहले सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर सुंदरनगर रेल लाइन पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।
पत्नी की हत्या के बाद लिखा कबूलनामा और सुसाइड नोट
मृतक पति साहब मुखर्जी (निवासी – हलुदबनी, नामो टोला) ने पहले पत्नी शिल्पी मुखर्जी (34), जो पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स थीं, का गला दबाने की कोशिश की। इसके बाद चाकू से कई वार किए और लोहे के मुस्खल से सिर पर प्रहार कर उनकी हत्या कर दी।
पत्नी की हत्या के बाद साहब मुखर्जी ने अपने मोबाइल पर सुसाइड कम कन्फेशन नोट लिखा और उसे व्हाट्सएप स्टेटस में डाल दिया। इसमें उसने पत्नी के कथित अवैध संबंधों का जिक्र करते हुए हत्या और आत्महत्या की बात स्वीकार की। इसके बाद वह सुंदरनगर के नंदूप रेल लाइन पर गया और ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी।
दोनों शव बरामद, हथियार और नोट भी मिले
परसुडीह थाना पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है। मौके से खून से सना चाकू, लोहे का मुस्खल और सुसाइड नोट जब्त किया गया है। दूसरी ओर सुंदरनगर पुलिस ने नंदूप रेल लाइन से साहब मुखर्जी का क्षतविक्षत शव बरामद किया।
चार साल पहले हुई थी शादी
मृतका के भाई अमित कुमार ने बताया कि शिल्पी की शादी करीब चार साल पहले हुई थी। घटना के कारणों की स्पष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है।
यह वारदात न केवल इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, बल्कि वैवाहिक रिश्तों में बढ़ते तनाव और अविश्वास पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।