- पटना के मंदिरों में नए साल की भव्य शुरुआत
Samachar Post डेस्क, बिहार: नए साल 2026 के पहले दिन पटना शहर में मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर विशेष तैयारियां की गईं। सुबह 5 बजे से ही पटन देवी और हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। हनुमान मंदिर के बाहर करीब 2 किलोमीटर लंबी कतार लगी रही। नए साल के मौके पर इस्कॉन मंदिर को खास रूप से सजाया गया है। मंदिर को करीब 8 टन फूलों से सजाया गया, जो थाईलैंड, कोलकाता, बेंगलुरु और पुणे से मंगाए गए हैं। फूलों से सजा यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।
अन्य प्रमुख मंदिरों में भी उमड़ी भीड़
मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर और गोपालगंज के थावे मंदिर में भी भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। वैशाली के बौद्ध स्तूप को देखने चीन और जापान से विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं, जिससे पर्यटन स्थलों पर भी रौनक बढ़ गई है।
नए साल पर बने शुभ योग
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार नए साल के पहले दिन ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति शुभ है। चतुर्ग्रही योग, बुधादित्य योग, शुक्ल योग और रवियोग का संयोग बन रहा है। ज्योतिषाचार्य राकेश झा के अनुसार मंगल और गुरु की मित्रता से ज्ञान, साहस, धर्म, आध्यात्म और भाग्य में वृद्धि के योग बनते हैं।
महावीर मंदिर में विशेष इंतजाम
महावीर मंदिर में अयोध्या से 10 पुजारी बुलाए गए हैं। यहां 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जाएगा और मंदिर को फूलों से सजाया गया है। इस बार करीब तीन लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: बिहार: नए साल 2026 के पहले दिन ताराचंडी देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
दर्शन का समय और प्रसाद व्यवस्था
इस्कॉन मंदिर श्रद्धालुओं के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। भक्तों को प्रसाद के रूप में खीर दी जाएगी। बांस घाट स्थित सिद्धेश्वरी काली मंदिर में भी विशेष सजावट की गई है और शाम को भव्य भंडारे का आयोजन होगा।
पर्यटन स्थलों पर भी विशेष प्रबंध
पटना जू में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाए गए हैं। मॉर्निंग वॉक, बोटिंग और बैटरी गाड़ी की सुविधा बंद रहेगी। दर्शकों को सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। इको पार्क और अन्य पार्कों में टिकट दरों में बढ़ोतरी की गई है।
साइंस सिटी, तारामंडल और बापू टावर में व्यवस्था
श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में दो काउंटर बनाए गए हैं। तारामंडल में आठ शो और वर्चुअल रियलिटी थिएटर में चार तरह के शो दिखाए जाएंगे। गर्दनीबाग स्थित बापू टावर में छह स्लॉट बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक में 100 लोगों को प्रवेश मिलेगा। वहीं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी में दो शिफ्ट में एक हजार पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है।
श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए पूरी तरह तैयार पटना
इस तरह नए साल के पहले दिन पटना में मंदिरों से लेकर पर्यटन स्थलों तक श्रद्धालुओं और सैलानियों के स्वागत के लिए हर स्तर पर विशेष और व्यापक तैयारियां की गई हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।