Samachar Post रिपोर्टर,दुमका :झारखंड के दुमका जिले में नए साल की सुबह ड्यूटी के दौरान दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सब-इंस्पेक्टर (SI) हेमन्त भगत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल देवकी प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां दोनों पुलिसकर्मी सड़क दुर्घटना के बाद ट्रकों को हटवाकर यातायात बहाल कराने में लगे थे। जानकारी के मुताबिक, गिट्टी लदे दो ट्रकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई थी, जिसमें चालक और खलासी सहित 4 लोग घायल हुए थे। पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू कर सभी घायलों को शिकारीपाड़ा CHC में भर्ती कराया। घायलों को अस्पताल भेजने के बाद SI हेमन्त भगत और कांस्टेबल देवकी दोबारा घटनास्थल पर लौटे, ताकि सड़क को क्लियर कराया जा सके। इसी दौरान एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित सफेद स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े दोनों पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया और उन्हें कुचलते हुए भाग निकला।
यह भी पढ़ें :धनबाद में तेज रफ्तार कार का कहर, युवक और महिला गंभीर रूप से घायल
SI की मौत, कांस्टेबल की हालत गंभीर
टक्कर इतनी भीषण थी कि SI हेमन्त भगत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं कांस्टेबल देवकी प्रजापति गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पुलिस जांच तेज, CCTV से आरोपी की तलाश
हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया। पुलिस टीम CCTV फुटेज और वाहन डिटेल्स के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसपी कार्यालय ने कहा है कि मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद पुलिस विभाग, परिजनों और स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश है। सभी ने हिट-एंड-रन के आरोपी पर सख्त कार्रवाई और सड़क सुरक्षा को और मजबूत करने की मांग की है।
Reporter | Samachar Post