- रांची में पत्रकार पर जानलेवा हमला
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची में देर रात एक भयावह घटना सामने आई है। हिंदुस्तान अखबार के नामकुम संवाददाता और वरिष्ठ पत्रकार सुरजमणि सिंह के घर दो अपराधी पहुंचे। उन्होंने घर में घुसकर गाली-गलौज की और पिस्टल लहराते हुए गोली मारने की धमकी दी। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
यह भी पढ़ें: खरसावां शहीद दिवस: सीएम हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर सुरक्षा कड़ी
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने बताया कि वीडियो और अन्य सुरागों के आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।