Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची–खूंटी रोड पर स्थित बिरसा मृग विहार उन लोगों के लिए खास बनकर सामने आया है, जो नए साल पर परिवार के साथ घूमने की योजना बनाते हैं, लेकिन महंगाई के कारण प्लान रद्द कर देते हैं। यहां सिर्फ ₹5 की नाममात्र एंट्री फीस में पूरा परिवार दिनभर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकता है।
हरियाली और हिरणों से भरा 54 एकड़ का जंगल
करीब 54 एकड़ में फैला यह पार्क अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। खुले जंगल में झुंड में घूमते हिरण पर्यटकों को खास आकर्षित करते हैं। यहां 45 सांभर और 129 चितल को नजदीक से देखने का अवसर मिलता है, जिसे बच्चे बड़े चाव से देखते हैं।
यह भी पढ़ें: गिरिडीह के पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा कड़ी, शराब और तेज आवाज पर पुलिस की सख्ती
वॉच टावर से मिलता अद्भुत नज़ारा
बिरसा मृग विहार में बनाए गए तीन वॉच टावर पर्यटकों को ऊंचाई से पूरे जंगल और हरियाली का मनोरम दृश्य देखने का अवसर देते हैं। यहां से हिरणों की अठखेलियां, घना जंगल और आसपास के पहाड़ एक साथ नजर आते हैं। लंबी सैर के बाद पार्क में बने रेस्ट हाउस में आराम किया जा सकता है। कैंटीन में हल्के नाश्ते और बच्चों के लिए सैंडविच जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
बच्चों के लिए विशेष मनोरंजन जोन
पार्क में बने चिल्ड्रन पार्क में 360 डिग्री झूला, राउंड झूला और मोटर बाइक झूले जैसे आकर्षक झूले बच्चों को खूब भाते हैं। माता-पिता पास बैठकर शांति और सुकून के पल का आनंद ले सकते हैं। पार्क के पास बहने वाली कांची नदी सर्दियों में और भी सुंदर दिखाई देती है। वॉच टावर से नदी, जंगल और पहाड़ का दृश्य एक साथ देखा जा सकता है, जो पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है।
नाममात्र फीस में पूरी फैमिली का मजा
बच्चों के लिए ₹2 और बड़ों के लिए ₹3 एंट्री फीस होने के कारण यह पार्क बड़े परिवारों की पहली पसंद बनता जा रहा है। पार्किंग की सुविधा मौजूद है और गेट के बाहर पंजाबी ढाबे में स्वादिष्ट खाना उपलब्ध है। नए साल से पहले ही बिरसा मृग विहार में पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिल रही है। हरियाली, शुद्ध हवा और शांत वातावरण लोगों को मानसिक सुकून देता है। पर्यटक बताते हैं कि यहां पहुंचते ही रोजमर्रा का तनाव खुद-ब-खुद दूर हो जाता है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।