Samachar Post रिपोर्टर, जामताड़ा : जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र स्थित मालांचा हिल पर विकसित किया गया नया नेचर पार्क इन दिनों सैलानियों का पसंदीदा ठिकाना बनता जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो द्वारा 14 दिसंबर को उद्घाटन के बाद से यह पार्क आम लोगों के लिए खोल दिया गया, जिसके बाद यहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
पश्चिम बंगाल से भी पहुंच रहे सैलानी
अब तक पर्यटन की दृष्टि से पिछड़े माने जाने वाले नाला क्षेत्र को मां मालांचा पहाड़ के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने से नई पहचान मिली है। पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे होने के कारण पड़ोसी राज्य से भी बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने पहुंच रहे हैं। पहाड़ों और घनी हरियाली से घिरा यह पार्क शांत वातावरण में बसा है, जहां आते ही सैलानियों को सुकून का अहसास होता है।
यह भी पढ़ें: नववर्ष पर बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, कई किलोमीटर लंबी कतारें
12 करोड़ की लागत से हो रहा विकास कार्य
झारखंड सरकार के वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से मां मालांचा पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए करीब 12 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। फिलहाल पार्क का विकास कार्य जारी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि सभी कार्य पूरे होने के बाद यह पार्क झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार हो सकता है।
रोज गार्डन, फव्वारे और बोटिंग बनी खास पहचान
नाला वन क्षेत्र के रेंजर मृत्युंजय कुमार के अनुसार, पार्क में रोज गार्डन, नवग्रह वाटिका, फ्लावर बेड और आकर्षक फव्वारे विकसित किए गए हैं। यहां 25 किस्मों के गुलाब लगाए गए हैं, जो सैलानियों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। बच्चों के लिए आधुनिक खेल उपकरण लगाए गए हैं। इसके साथ ही सूर्य नमस्कार करते स्टैचू और घास से बनी गैंडा व हाथी की कृत्रिम मूर्तियां भी लोगों के बीच खास आकर्षण का केंद्र हैं। पार्क में बने चेकडैम में नौका विहार की सुविधा भी उपलब्ध है।
भविष्य में बनेगा नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर
पार्क को और अधिक जानकारीपूर्ण व आकर्षक बनाने के लिए भविष्य में यहां नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाने की योजना है, जिससे पर्यटकों को प्रकृति और पर्यावरण से जुड़ी जानकारियां मिल सकें। नेचर पार्क के समीप स्थित मां मालांचा मंदिर का धार्मिक महत्व इस पर्यटन स्थल को और भी खास बनाता है। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, राजाओं के समय से यहां पूजा-अर्चना होती आ रही है। कथा है कि एक गर्भवती रानी की पुकार पर माता एक ही रात में पहाड़ से नीचे विराजमान हुई थीं। हर वर्ष माघ महीने में अष्टमंगल के अवसर पर यहां भव्य पूजा और मेले का आयोजन होता है।
क्षेत्र के विकास को मिली नई रफ्तार
पर्यटकों का कहना है कि मालांचा हिल नेचर पार्क के निर्माण से नाला क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिली है। अब यह इलाका जामताड़ा जिले के एक प्रमुख और चर्चित पर्यटन स्थल के रूप में तेजी से उभर रहा है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।