Samachar Post रिपोर्टर,देवघर :देवघर शहर के नंदन पहाड़ स्थित नंदी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बुधवार सुबह कांस्टेबल राजू का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने सुबह शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में जसीडीह थाना की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक पूछताछ में आसपास के लोगों से जानकारी ली गई।पूर्व वार्ड पार्षद आशीष पंडित ने बताया कि शुरुआती जांच में डूबने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
यह भी पढ़ें :औरंगाबाद में CRPF कैंप में ट्रेनिंग के दौरान होमगार्ड जवान की दर्दनाक मौत
जांच में कई एंगल पर ध्यान
पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि कांस्टेबल राजू ओवरब्रिज इलाके में कैसे पहुंचे और किन परिस्थितियों में उनकी मौत हुई। जांच में सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स और परिजनों से पूछताछ जैसी कई बिंदुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। शहर में पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारी कहते हैं कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर सघन जांच जारी है।
Reporter | Samachar Post