Samachar Post रिपोर्टर,धनबाद :गोविंदपुर-बलियापुर मुख्य मार्ग पर जंगलपुर के पास बुधवार दोपहर भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। कोलकाता से गोविंदपुर जा रही एक पिकअप वैन सामने से गलत दिशा में आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक अचानक गलत लेन से तेज़ रफ्तार में आया, जिससे पिकअप ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और दोनों वाहनों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। पिकअप में केक, बिस्कुट और अन्य खाद्य सामग्री लदी थी, जिसे गोविंदपुर के बैरियो मोड़ तक डिलीवर किया जाना था। हादसे के बाद सामान सड़क पर बिखर गया।
यह भी पढ़ें :अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, इलाके में शोक
तीनों घायलों की हालत गंभीर
घायलों की पहचान सदमन अंसारी (18)के रूप में हुई है, जो अंसार महाल के रहने वाले हैं इनकी एक पैर टूट गई और गंभीर चोट आई है। एस.के. मैहर अली, जो कोलकाता के रहने वाले हैं इनको को भी गंभीर चोट आई है। रकीबुल, कोलकाता की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, कोलकाता से दो लोग माल लेकर पहले निरसा पहुंचे थे, जहां से सदमन भी वैन में शामिल होकर गोविंदपुर के लिए निकले थे।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों और ट्रक चालक की भूमिका की विस्तृत पड़ताल जारी है।
सड़क हादसे पर प्रशासन सख्त
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा नए साल से ठीक पहले हुआ, जिससे इलाके में शोक और चिंता का माहौल है।
Reporter | Samachar Post