Samachar Post रिपोर्टर,गिरिडीह :झारखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच सलूजा स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड ने गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड स्थित तेलोनारी गांव में कंबल वितरण शिविर आयोजित कर मानवता की प्रेरक मिसाल पेश की। कंपनी ने अपने सीएसआर (CSR) कार्यक्रम के तहत गरीब, असहाय, बुजुर्ग और जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल बांटे, जिससे उन्हें ठंड से बड़ी राहत मिली।
यह भी पढ़ें :चास नगर निगम ने ठंड में आश्रयविहीनों के लिए शुरू किए निःशुल्क आश्रयगृह
मुखिया की मौजूदगी में हुआ वितरण
इस सेवा अभियान को तेलोनारी पंचायत के मुखिया और स्थानीय ग्राम प्रतिनिधियों के सहयोग से आयोजित किया गया, जिससे सहायता सही लाभार्थियों तक पहुंच सकी। शिविर में बुजुर्गों, महिलाओं और जरूरतमंद परिवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कंबल मिलने के बाद बुजुर्गों और महिलाओं के चेहरों पर राहत और संतोष साफ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने कंपनी के इस मानवीय कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह मदद सिर्फ राहत नहीं, बल्कि देखभाल और अपनापन का संदेश भी है।
सलूजा स्टील का संदेश- जिम्मेदारी सिर्फ कागजों तक नहीं
कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि उनका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना और सेवा की भावना को मजबूत करना है। सलूजा स्टील की यह पहल यह साबित करती है कि कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) तभी सार्थक है, जब वह जमीन पर उतरकर बदलाव लाए।
Reporter | Samachar Post