Samachar Post रिपोर्टर,गिरिडीह :झारखंड के गिरिडीह जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बोड़ो स्थित टाटा मोटर्स मोटोजेन शोरूम को सील कर दिया है। यह एक्शन निलंबित IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे और उनके करीबी सहयोगियों के खिलाफ चल रही आय से अधिक संपत्ति (DA) जांच के तहत लिया गया। ACB की टीम के इस अचानक कदम से पूरे इलाके में हलचल मच गई।
यह भी पढ़ें :कोडरमा में आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB की बड़ी कार्रवाई, मोटोजेन शोरूम को किया सील
शोरूम में अवैध कमाई के निवेश का शक
ACB अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से शोरूम पहुंचकर वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच की। टीम ने लेन-देन रिकॉर्ड, आयकर रिटर्न, निवेश संबंधी फाइलें, कंप्यूटर डेटा और अन्य अहम दस्तावेजों को खंगाला। शुरुआती जांच में एजेंसी को संदेह है कि विनय चौबे की कथित अवैध कमाई का बड़ा हिस्सा इसी शोरूम में निवेश किया गया था।
स्निग्धा सिंह फरार, ACB कर चुकी है कई छापेमारी
जांच में यह भी सामने आया कि शोरूम का संचालन स्निग्धा सिंह के नियंत्रण में हो रहा था, जो ACB की जांच में नामजद ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह की पत्नी हैं। स्निग्धा सिंह फिलहाल फरार बताई जा रही हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए ACB पहले ही बिहार, दिल्ली और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है, लेकिन अब तक पकड़ से बाहर हैं। ACB के मुताबिक, IAS विनय कुमार चौबे पर पद का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति जुटाने का आरोप है। एजेंसी को यह भी इनपुट मिला कि इस रकम को विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह के नेटवर्क के जरिए अलग-अलग जिलों में निवेश किया गया।
कई जिलों में शोरूम जांच के दायरे में
इस केस में ACB की टीम रांची, धनबाद, देवघर, कोडरमा समेत अन्य जिलों में स्थित टाटा मोटर्स शोरूम पर भी दस्तावेजी जांच और छापेमारी कर चुकी है। शोरूम के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ACB ने कहा है कि मामले की साइंटिफिक और डिजिटल जांच जारी है और आने वाले दिनों में बड़े खुलासे संभव हैं।
Reporter | Samachar Post