- छोटे सिक्कों और खराब नोट बदलने की मिली सुविधा
Samachar Post डेस्क, रांची : जमशेदपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मंगलवार को बैंक परिसर में नोट–सिक्का विनिमय मेला आयोजित किया गया। मेले का उद्देश्य आम लोगों को छोटे मूल्य के सिक्कों और नोटों की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित करना था।
बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
मेले में ₹2, ₹5, ₹10 और ₹20 के सिक्कों की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। छोटे सिक्कों की जरूरत को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग बैंक पहुंचे और पुराने नोटों के बदले सिक्के प्राप्त किए।
यह भी पढ़ें: सविता कच्छप बनीं तकनीकी क्षेत्र की पहली आदिवासी रिसर्च स्कॉलर, CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
कटे-फटे नोट भी बदले गए
बैंक के असिस्टेंट जनरल मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि इस मेले में केवल नोटों के बदले सिक्के ही नहीं दिए जा रहे हैं, बल्कि कटे-फटे और खराब नोटों का भी विनिमय किया जा रहा है। इससे आम लोगों को दैनिक लेन-देन में होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी।
सिक्कों की थैली की गई उपलब्ध
करेंसी चेस्ट के इंचार्ज अमित कुमार ने जानकारी दी कि ₹2 के सिक्कों की ₹5,000 की थैली, ₹5 के सिक्कों की ₹12,500 की थैली, ₹10 के सिक्कों की ₹20,000 की थैली लोगों के लिए उपलब्ध कराई गई है।
हर तिमाही में होता है आयोजन
उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार इस तरह के नोट–सिक्का विनिमय मेले का आयोजन हर तिमाही में किया जाता है, ताकि आम जनता को छोटे नोटों और सिक्कों की समस्या से राहत मिल सके।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।