Samachar Post रिपोर्टर, देवघर : देवघर जिले के के.के.एन. स्टेडियम में मंगलवार को देवघर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से BCCI की सैयद मुश्ताक अली (टी-20) ट्रॉफी के आगमन पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ट्रॉफी का अनावरण कर खिलाड़ियों और युवाओं को प्रेरित किया गया।
झारखंड की ऐतिहासिक जीत का उत्सव
कार्यक्रम में बताया गया कि हाल ही में खेले गए फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने हरियाणा को 69 रनों से हराकर यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की। यह जीत झारखंड क्रिकेट के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा- यात्री बस खाई में गिरी, 7 की मौत, 12 घायल
कार्यक्रम में शामिल हुए कई गणमान्य अतिथि
इस आयोजन में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक सौरभ, विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा और झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के मानद सचिव सौरभ तिवारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और खेल पदाधिकारी मौजूद रहे।
पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय : डीसी
डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि झारखंड की यह जीत पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ और देवघर जिला क्रिकेट संघ को आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि राज्य में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि देवघर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के निर्माण को लेकर जेएससीए ने प्रस्ताव दिया है और जिला प्रशासन जल्द उपयुक्त स्थल का चयन करेगा।
देवघर में क्रिकेट के विकास की अपार संभावनाएं : सौरभ
एसपी सौरभ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत और अनुशासन के दम पर ही झारखंड को यह सफलता मिली है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। वहीं, जेएससीए के सचिव और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने कहा कि देवघर में क्रिकेट के विकास की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मैदान उपलब्ध होते ही एक वर्ष के भीतर उसे विकसित किया जाएगा।
खिलाड़ियों और अभिभावकों से सहयोग की अपील
सौरभ तिवारी ने खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से निरंतर मेहनत और सहयोग बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जेएससीए के पदाधिकारी, देवघर जिला क्रिकेट संघ के सदस्य और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।