Samachar Post डेस्क, रांची : दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कम दृश्यता के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कई उड़ानें रद्द की गईं, जबकि कई फ्लाइट्स देरी से रवाना हुईं।
हवाई सेवाओं पर असर, फ्लाइट्स रद्द और लेट
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार रनवे पर दृश्यता बेहद कम होने के चलते उड़ानों के संचालन में परेशानी आई। यात्रियों से अपील की गई है कि एयरपोर्ट या संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट पर रियल-टाइम फ्लाइट अपडेट जरूर चेक करें।
यह भी पढ़ें: पाकुड़ में शीतलहर का असर: DC ने 4 जनवरी तक बंद किए KG–12वीं तक सभी स्कूल
कोहरे से रेलवे सेवाएं भी प्रभावित
घने कोहरे के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की गति सीमित रखी गई, जिससे दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेनें घंटों लेट रहीं। नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई।
नई दिल्ली स्टेशन पर लेट प्रमुख ट्रेनें
- बनारस–नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस – 6 घंटे 30 मिनट लेट
- भुवनेश्वर–नई दिल्ली तेजस राजधानी – 5 घंटे 10 मिनट लेट
- रांची–नई दिल्ली गरीब रथ – 4 घंटे लेट
आनंद विहार टर्मिनल पर लेट ट्रेनें
- जयनगर–आनंद विहार गरीब रथ – 3 घंटे 17 मिनट लेट
- सत्याग्रह एक्सप्रेस – 1 घंटा 16 मिनट लेट
हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर लेट ट्रेनें
- महाकौशल एक्सप्रेस – 3 घंटे 53 मिनट लेट
- चेन्नई सेंट्रल–हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस – 2 घंटे 51 मिनट लेट
रेलवे की यात्रियों को सलाह
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि कोहरे के कारण लोको पायलटों को सिग्नल देखने में दिक्कत हो रही है, इसलिए ट्रेनों की रफ्तार कम रखी जा रही है। यात्रियों से स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन का लाइव स्टेटस जांचने की अपील की गई है।
स्थिति में धीरे-धीरे सुधार
एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि सभी टर्मिनलों पर ग्राउंड स्टाफ तैनात हैं। हालांकि कोहरा धीरे-धीरे छंट रहा है, फिर भी यात्रियों को यात्रा से पहले अपडेट जरूर चेक करने की सलाह दी गई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।