Samachar Post रिपोर्टर,रांची :रांची के ऐतिहासिक बड़ा तालाब से 36 एकड़ जमीन गायब होने के मामले में रांची नगर निगम ने जांच तेज कर दी है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद निगम की टीम ने शनिवार को तालाब क्षेत्र की ड्रोन मैपिंग और एरियल सर्वे शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें :कोडरमा में बिजली कटौती जारी, जनवरी से होगी नियमित आपूर्ति
53 एकड़ से सिमटकर 17 एकड़ रह गया जल क्षेत्र
आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, बड़ा तालाब का कुल क्षेत्रफल पहले 53 एकड़ था, लेकिन वर्तमान में सिर्फ 17 एकड़ हिस्सा ही जल क्षेत्र के रूप में बचा है। बाकी जमीन पर अतिक्रमण और अवैध कब्जे की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते तालाब का दायरा लगातार घटता गया।
ड्रोन सर्वे से तय होगी वास्तविक सीमा
नगर निगम का कहना है कि ड्रोन सर्वे के जरिए तालाब की वास्तविक सीमांकन, अतिक्रमित क्षेत्र की सटीक पहचान की जा रही है, ताकि अवैध कब्जों पर ठोस कार्रवाई हो सके। ड्रोन मैपिंग के दौरान नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव, अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक और अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन रिपोर्ट के आधार पर तालाब की सीमा तय कर अवैध कब्जे हटाए जाएंगे और दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। निगम के मुताबिक, ड्रोन मैपिंग रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे विभाग और कोर्ट को सौंपा जाएगा, जिसके आधार पर अतिक्रमण हटाओ अभियान को और तेज किया जाएगा।
Reporter | Samachar Post