Samachar Post रिपोर्टर, धनबाद : धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू बैंक कॉलोनी में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कचरा गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते गोदाम से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
इलाके में मचा हड़कंप, लोगों ने दी सूचना
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत दमकल विभाग को खबर दी। संकरी गली होने के कारण दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई हुई, जिससे आग पर काबू पाने में समय लगा।
यह भी पढ़ें: चांडिल के कारकीडीह नदी में मिला अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस
दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
काफी मशक्कत के बाद एक दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। समय रहते कार्रवाई होने से आसपास के घरों और दुकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
गोदाम में रखा सामान जलकर खाक
गोदाम मालिक सूरज कुमार ने बताया कि घटना के समय गोदाम बंद था। आग लगने की जानकारी उन्हें पड़ोसियों के माध्यम से मिली। आग में गोदाम के भीतर रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया, जिससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी कारण की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।