Samachar Post रिपोर्टर, सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कार्यक्षमता का लोहा मनवाया है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार की Ranking of Police Stations 2025 में चौका थाना को पूरे देश में चौथा स्थान और झारखंड में पहला स्थान मिला।
राष्ट्रीय रैंकिंग में शामिल मानदंड
गृह मंत्रालय हर साल देशभर के पुलिस थानों का सर्वे करता है। इस सर्वे में निम्नलिखित पहलुओं का मूल्यांकन किया जाता है, अपराध नियंत्रण और मामलों का निष्पादन, महिलाओं और कमजोर वर्गों से जुड़े मामलों की स्थिति, थाना का बुनियादी ढांचा और स्वच्छता, डिजिटल रिकॉर्ड और चार्जशीटिंग नागरिकों की प्रतिक्रिया और पुलिस कर्मियों का व्यवहार
यह भी पढ़ें: पलामू में सड़क हादसे में पुलिस जवान की दर्दनाक मौत
चौका थाना की उपलब्धि
2025 के सर्वे में देश के 18,000 से अधिक पुलिस थानों में चौका थाना ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह प्रतिष्ठित स्थान हासिल किया। हाल ही में रायपुर में आयोजित DGsP/IGsP कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्रालय ने इस रैंकिंग की घोषणा की।
अधिकारियों और नागरिकों की सराहना
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने चौका थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी बजरंग महतो सहित सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता कड़ी मेहनत, अनुशासन और सेवा की भावना का परिणाम है। साथ ही, नागरिकों के सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया और भरोसा जताया कि बेहतर और भरोसेमंद पुलिसिंग के लिए प्रयास लगातार जारी रहेंगे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।