Samachar Post रिपोर्टर, रांची :रांची समेत पूरे झारखंड में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि लोगों को अब कश्मीर और मनाली जैसी सर्दी का एहसास होने लगा है। पिछले 24 घंटों में गुमला में न्यूनतम तापमान 2.8°C दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम रहा। ठंडी हवाओं और गिरते पारे के चलते दोपहर 3 बजे के बाद से ही अलाव जलने लगे हैं। राजधानी रांची में भी शाम 4 बजे से पहले ही चौक-चौराहों और मोहल्लों में अलाव दिखने लगे हैं। लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं, खासकर दोपहर के बाद।
यह भी पढ़ें :रांची की बेटी अनुष्का को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, संघर्ष से शिखर तक का सफर
अभी और बढ़ेगी ठंड
पलामू, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, 28 दिसंबर के बाद तापमान और गिरेगा। अगले 2–3 दिनों में कई जिलों में न्यूनतम तापमान 2 से 4°C तक पहुंचने की संभावना है। विभाग ने अगले 10–15 दिनों तक सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।
सावधानी की अपील
गर्म कपड़े पहनें, अलाव और हीटर का सुरक्षित इस्तेमाल करें, बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
Reporter | Samachar Post