Samachar Post डेस्क, रांची :ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी की हालिया जर्मनी यात्रा के दौरान दिए गए भाषणों का खुलकर बचाव किया है। उन्होंने भाजपा द्वारा यात्रा के समय, इरादे और राहुल की टिप्पणियों पर उठाए गए सवालों को निराधार करार दिया। पित्रोदा ने इंडिया टुडे टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, राहुल गांधी भारत में हों या विदेश में, वे हमेशा सच बोलते हैं। सत्य तो सत्य है कहीं भी बोला जाए, उसकी प्रकृति नहीं बदलती।
यह भी पढ़ें :जन मुद्दों पर आंदोलन ही राजनीति की असली नींव: डॉ. पवन कुमार पांडेय
विनिर्माण और संस्थानों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया
यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने BMW प्लांट का दौरा किया और भारत के विनिर्माण क्षेत्र पर चर्चा करते हुए कहा था कि देश में उत्पादन को बढ़ावा देने की जरूरत है, क्योंकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा बर्लिन में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भाजपा प्रवर्तन निदेशालय (ED) और CBI जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए करती है, जबकि सत्ता से जुड़े लोगों को राहत दी जाती है। पित्रोदा ने इन बयानों का समर्थन करते हुए कहा, राहुल विदेश में वही बोलते हैं, जो वे देश में कहते आए हैं। सच को दो हिस्सों में नहीं बांटा जा सकता।
सोरोस कनेक्शन पर बोले- यह आरोप बकवास
भाजपा द्वारा लगाए गए उस आरोप पर कि राहुल गांधी विदेश में भारत की छवि खराब कर रहे हैं, पित्रोदा ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जॉर्ज सोरोस और राहुल गांधी की बैठकों को जोड़ना पूरी तरह बकवास है, और इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है। सैम पित्रोदा ने साक्षात्कार में यह भी दावा किया कि केंद्र सरकार राहुल गांधी की विदेश यात्राओं के दौरान विदेशी नेताओं और संस्थानों को उनसे मिलने से हतोत्साहित करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि जर्मनी यात्रा के दौरान भी ऐसा ही हुआ और दूतावास के अधिकारी राहुल की गतिविधियों पर नजर रखते हैं।
लोकतांत्रिक गिरावट पर टिप्पणी को बताया पुराना स्टैंड
पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी की लोकतांत्रिक गिरावट संबंधी टिप्पणियां नई नहीं हैं। वे लंबे समय से यह कहते आए हैं कि संवैधानिक संस्थानों पर कब्जा किया जा रहा है और लोकतंत्र पर व्यापक हमला जारी है। भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी को दुष्प्रचार का नेता बताए जाने पर पित्रोदा ने कहा कि ऐसे बयान अप्रासंगिक और राजनीतिक हताशा का नतीजा हैं।
Reporter | Samachar Post