Samachar Post रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के डिमना मेन रोड स्थित चावल बाजार में चोरों ने एक राशन दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का ताला और कुंडी काटकर नकद रुपये और घरेलू उपयोग का सामान चुरा लिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें: चाईबासा की लालमति देवगम राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में दिखाएंगी काव्य प्रतिभा
गल्ले से 20 हजार नकद गायब
जानकारी के अनुसार, चावल बाजार के प्रवेश पथ पर स्थित विकास गुप्ता की राशन दुकान में देर रात चोरी हुई। कटर की मदद से मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा गया। शुक्रवार सुबह दुकान खोलने पर दुकानदार ने देखा कि अंदर सामान बिखरा पड़ा है और गल्ले से करीब 20 हजार रुपये नकद गायब हैं। इसके अलावा करीब 10 हजार रुपये मूल्य का घरेलू सामान भी चोरी हुआ है।
बढ़ते अपराध पर जताई चिंता
घटना की सूचना मिलने पर भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए रात्रि गश्त बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।