Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची के हरमू इलाके में हाल ही में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद झारखंड के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने सख्त रुख अपनाया है। मंत्री ने अपने ‘X’ हैंडल पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, “परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है, किसे पता था कि एक लापरवाह वाहन चालक की वजह से ऐसी मृत्यु होगी… नशा नाश ही करता है और जरूरत से ज्यादा गति, क्षति का मुख्य कारण बनती है।
मंत्री बिरुआ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि नशे की हालत में या अत्यधिक रफ्तार से वाहन चलाने के मामलों में अब ड्राइवर और वाहन का लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही, माननीय न्यायालय द्वारा निर्धारित दंड और सजा अलग से लागू होगी।
जनता से की अपील
उन्होंने कहा, “जीवन अनमोल है एक गलती पूरे परिवार को बिखेर देती है। सभी वाहन चालक, परिवार और युवा नशा और गति पर नियंत्रण रखें, वरना वाहन न चलाएं।
इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से यातायात नियमों के उल्लंघन की जानकारी देने की अपील की। “अगर कोई व्यक्ति गलत तरीके से वाहन चला रहा हो या उपयोग कर रहा हो, तो तस्वीर लें और मुझे साझा करें। त्वरित कार्रवाई होगी।” उन्होंने इस अभियान के लिए हैशटैग #तस्वीरसाझा करें भी जारी किया। मंत्री ने कहा कि इस मुहिम के जरिए समाज को जागरूक करने और सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने का लक्ष्य है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।