Samachar Post डेस्क,पटना :पटना के 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में सनसनीखेज प्रदर्शन कर नया कीर्तिमान बना दिया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में शतक जड़कर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लिस्ट-A क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज़ शतक बनाया। उनकी धमाकेदार पारी में 16 चौके और 15 छक्के शामिल रहे, जिसने दर्शकों और क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया।
यह भी पढ़ें :बिहार में 43 IPS अधिकारियों का बड़ा प्रमोशन, कुंदन कृष्णन बने नए DG
आलोचना का दिया करारा जवाब
हाल ही में अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ आउट होने के बाद वैभव को आलोचना झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस तूफानी शतक ने उनकी काबिलियत पर उठे हर सवाल का जवाब दे दिया। इस पारी के साथ उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड पीछे छोड़ा और एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। फिलहाल अनमोलप्रीत सिंह का 35 गेंदों का शतक ही उनसे तेज़ है।
2025 में वैभव का शानदार सफर
वैभव सूर्यवंशी का यह लिस्ट-A क्रिकेट में तीसरा शतक है, जबकि 2025 में यह उनका सातवां शतक रहा। इससे पहले उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ 57 गेंदों में 108 रन की पारी खेली थी। टी20 फॉर्मेट में भी वे लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं। वैभव ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 38 गेंदों में शतक जड़कर IPL में सबसे कम उम्र के शतकवीर बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। उनकी यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट में एक नई पीढ़ी के उभार का संकेत मानी जा रही है।
क्रिकेट में नए युग का आगाज़
कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाले वैभव अब भारतीय क्रिकेट के सबसे चर्चित युवा सितारों में शामिल हो चुके हैं। उनके प्रदर्शन ने बिहार क्रिकेट को भी राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दी है। खेल विशेषज्ञ मान रहे हैं कि आने वाले वर्षों में वे टीम इंडिया के भविष्य के बड़े मैच-विनर बन सकते हैं।
Reporter | Samachar Post