Samachar Post रिपोर्टर, कोडरमा : कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई पंचायत अंतर्गत तीनतारा गांव स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में बीती देर रात चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोर मंदिर से पीतल की घंटी और दानपेटी में रखी नकदी चुरा ले गए।
सुबह पूजा के दौरान हुआ चोरी का खुलासा
स्थानीय निवासी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार शाम नियमित आरती के बाद मंदिर में सब कुछ सामान्य था। मंगलवार सुबह जब वे मंदिर की लाइट बंद करने पहुंचे, तो मुख्य दरवाजा थोड़ा खुला मिला। अंदर जाकर देखने पर बरामदे में लगी पीतल की घंटी गायब थी और दानपेटी खुली हुई थी।
करीब 10 हजार रुपये की घंटी चोरी
ग्रामीणों के अनुसार, चोरी गई पीतल की घंटी की कीमत करीब 10 हजार रुपये आंकी जा रही है। दानपेटी में रखी नकदी कितनी थी, इसका सही आकलन अभी नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें: साहिबगंज में आगलगी से घर जलकर राख, 6 बकरियां और नकदी-जेवर भी खाक
पहले भी हो चुकी है चोरी की घटना
ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। करीब चार महीने पहले इसी गांव के देवी मंडप से भी पीतल की घंटी चोरी हो चुकी है, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। लगातार हो रही चोरी से गांव में डर और नाराजगी का माहौल है।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलने के बाद कोडरमा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है।घटना के बाद ग्रामीणों ने मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने और मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।