Samachar Post डेस्क, रांची : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज (शुक्रवार) अहमदाबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है। चौथा मैच कोहरे की वजह से रद्द हो गया था, ऐसे में यह आखिरी मुकाबला सीरीज विजेता तय करेगा।
टीम इंडिया के पास दोहरी सफलता का मौका
भारत ने इससे पहले वनडे सीरीज अपने नाम की थी और अब उसके पास टी20 सीरीज जीतने का भी सुनहरा मौका है। हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। सूर्यकुमार इस साल टी20 में अब तक कोई अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं और उनका औसत भी अपेक्षाकृत कम रहा है।
शुभमन गिल की चोट से बढ़ी उलझन
उपकप्तान शुभमन गिल पिछले मैच से पहले अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे, जिससे उनका इस मुकाबले में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। ऐसे में टीम प्रबंधन जोखिम लेने से बच सकता है और संजू सैमसन को ओपनिंग में मौका दिया जा सकता है। बतौर ओपनर संजू सैमसन ने हाल के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त
ऑलराउंडर और गेंदबाजी यूनिट पर नजर
टीम संयोजन में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ऑलराउंडर के रूप में संतुलन बनाए हुए हैं। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह लय में लौटते दिख रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को अंतिम एकादश में जगह मिलती है या नहीं।
पिच और मुकाबले की तस्वीर
अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, जिससे हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है। ऐसे में गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होगी और दोनों टीमों के बीच रोमांचक संघर्ष देखने को मिल सकता है।
संभावित प्लेइंग-11
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवान फेरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटेनिल बार्टमैन।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।