Samachar Post रिपोर्टर, रांची :झारखंड को जल्द ही अपनी नई मेडिकल यूनिवर्सिटी मिलने जा रही है। मांडर प्रखंड के ब्राम्बे इलाके में स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर में मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। इसकी घोषणा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मौके पर पहुंचकर की।
यह भी पढ़ें :1 जनवरी से शुरू होगी सरकार की नई टैक्सी सेवा ‘भारत टैक्सी’
राज्यपाल की स्वीकृति के बाद जारी हुई अधिसूचना
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह विश्वविद्यालय झारखंड स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी अधिनियम, 2023 के तहत स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए सभी आवश्यक सरकारी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं और राज्यपाल की मंजूरी के बाद आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। नई मेडिकल यूनिवर्सिटी में आयुर्वेद, दंत चिकित्सा, नर्सिंग, पैरामेडिकल, यूनानी और होम्योपैथी जैसे विभिन्न चिकित्सा पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। इससे छात्रों को चिकित्सा शिक्षा के कई विकल्प एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे।
छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मेडिकल यूनिवर्सिटी के खुलने से झारखंड के छात्रों को पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। राज्य में ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध होने से स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी। मेडिकल यूनिवर्सिटी की घोषणा के बाद मांडर क्षेत्र के लोगों में उत्साह देखा गया। स्थानीय लोगों ने इसे क्षेत्रीय विकास, रोजगार सृजन और शिक्षा के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
Reporter | Samachar Post