Samachar Post रिपोर्टर, जामताड़ा : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) दुमका की टीम ने जामताड़ा में बड़ी कार्रवाई करते हुए समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के एक क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर मानदेय भुगतान की फाइल आगे बढ़ाने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है।
मानदेय भुगतान के बदले मांगी गई रिश्वत
एसीबी के अनुसार, शिकायतकर्ता रास बिहारी झा झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय, नाला में कार्यरत हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि उनके बढ़े हुए मानदेय के भुगतान की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के क्लर्क सौरभ कुमार ने फाइल आगे बढ़ाने के बदले 8 हजार रुपये की मांग की।
यह भी पढ़ें: नाबालिग बच्चे से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
रिश्वत न देने पर एसीबी से की शिकायत
शिकायतकर्ता रिश्वत देना नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने एसीबी दुमका से संपर्क किया। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले की जांच और सत्यापन कराया, जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई।
पहली किस्त लेते ही दबोचा गया आरोपी
जांच में सामने आया कि आरोपी क्लर्क ने पहले 6 हजार रुपये और काम पूरा होने के बाद 2 हजार रुपये लेने की शर्त रखी थी। इसके बाद उसने शिकायतकर्ता को पहली किस्त के साथ कार्यालय बुलाया। जैसे ही क्लर्क ने छह हजार रुपये लिए, मौके पर पहले से तैनात एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
आगे की कानूनी कार्रवाई जारी
एसीबी ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है और भ्रष्टाचार से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।