- रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता, 100 किमी गहराई में आया भूकंप
Samachar Post डेस्क, रांची : भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में गुरुवार सुबह अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए। धरती हिलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग एहतियातन अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। इसका केंद्र 26.07 डिग्री उत्तर अक्षांश और 97.00 डिग्री पूर्व देशांतर पर स्थित था, जबकि भूकंप की गहराई 100 किलोमीटर बताई गई है।
दिसंबर में चौथी बार डोली धरती
जानकारी के मुताबिक, दिसंबर महीने में यह म्यांमार में चौथी बार भूकंप के झटके हैं। 13 दिसंबर 3.9 तीव्रता, 11 दिसंबर 3.8 तीव्रता, 10 दिसंबर 4.6 तीव्रता लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोगों की चिंता बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: RBI में अनुभवी प्रोफेशनल्स के लिए सुनहरा अवसर, 93 स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती
भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र
विशेषज्ञों का कहना है कि म्यांमार भूकंप और सुनामी की दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है। देश का भूभाग भारतीय, यूरेशियन, सुंडा और बर्मा टेक्टोनिक प्लेटों के बीच पड़ता है। इन प्लेटों की आपसी गतिविधियों के कारण यहां अक्सर मध्यम से बड़े भूकंप आते रहते हैं। गौरतलब है कि मार्च महीने में 7.7 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप म्यांमार में आया था, जिसमें हजारों लोगों की जान गई थी और बड़े पैमाने पर तबाही हुई थी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।