
Samachar Post डेस्क, रांची : कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने आज ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पेसा कानून के प्रारूप में आवश्यक संशोधन से जुड़े सुझावों का दस्तावेज मंत्री को सौंपा।
पेसा कानून झारखंड के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण
बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड जैसे राज्य के लिए पेसा कानून का प्रभावी क्रियान्वयन बेहद जरूरी है। उन्होंने पंचायती राज विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम सभा को मजबूत बनाने, गांव के विकास और राज्य की परंपरा व संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए उनके सुझाव अहम भूमिका निभा सकते हैं।
ग्राम सभा की मजबूती पर जोर
पूर्व मंत्री के अनुसार, पेसा कानून के तहत ग्राम सभाओं को अधिक अधिकार और संसाधन देने से न केवल ग्रामीण विकास की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि राज्य की सामाजिक-सांस्कृतिक पहचान भी सुरक्षित रहेगी।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।