Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रामगढ़ जिले में जंगली हाथियों के बढ़ते आतंक को लेकर बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया। मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे के विरोध में स्थानीय लोगों ने चार नंबर चौक को पूरी तरह जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग और जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए हाथियों से सुरक्षा की मांग की।
यह भी पढ़ें: झारखंड में कड़ाके की ठंड, रांची समेत कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी
हाथी हमले में चार लोगों की मौत
गौरतलब है कि मंगलवार को घाटो थाना क्षेत्र के आरा सारूबेड़ा गांव में जंगली हाथी ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को पटककर मार डाला था। मृतकों में एक सीसीएल का सुरक्षाकर्मी भी शामिल बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
स्थायी समाधान और मुआवजे की मांग
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पहले भी हाथियों की आवाजाही की सूचना प्रशासन को दी गई थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने और जंगली हाथियों के आतंक से स्थायी समाधान की मांग की है।
यातायात रहा प्रभावित
प्रदर्शन के कारण चार नंबर चौक और आसपास के इलाकों में यातायात व्यवस्था प्रभावित रही, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।