Samachar Post डेस्क, रांची :इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) की शुरुआत 26 मार्च (गुरुवार) से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 31 मई (रविवार) को खेला जाएगा। भले ही BCCI ने अभी पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन IPL के CEO हेमांग अमीन ने नीलामी से पहले टूर्नामेंट की तारीखों की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
यह भी पढ़ें :20-21 दिसंबर को जमशेदपुर में लिटरेचर फेस्टिवल, देश-विदेश की नामचीन हस्तियां होंगी शामिल
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद होगी IPL की शुरुआत
इस बार IPL का आयोजन टी-20 वर्ल्ड कप के लगभग तीन हफ्ते बाद किया जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में प्रस्तावित है। इसके बाद खिलाड़ी सीधे IPL की तैयारियों में जुटेंगे। IPL 2026 के उद्घाटन मुकाबले को लेकर अभी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। परंपरा के अनुसार पहला मैच मौजूदा चैंपियन टीम के घरेलू मैदान पर खेला जाता है, लेकिन बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम फिलहाल पूरी तरह उपलब्ध नहीं है।इस मुद्दे पर हाल ही में अबू धाबी में हुई प्री-ऑक्शन बैठक में चर्चा हुई। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KCA) को स्टेडियम में मैचों के आयोजन की सशर्त अनुमति दी गई है।
भगदड़ की घटना के बाद सख्ती
स्टेडियम को लेकर अनिश्चितता की वजह 4 जून की भगदड़ की घटना है, जब RCB की जीत के जश्न के दौरान 11 दर्शकों की मौत हो गई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने बड़े आयोजनों को लेकर सख्त रुख अपनाया, जिसके चलते महिला वर्ल्ड कप के कुछ मैच भी बेंगलुरु से शिफ्ट किए गए थे।
मिनी ऑक्शन से पहले 19 नए खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट
मिनी ऑक्शन से पहले 19 नए खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट में शामिल किया गया है, जिससे कुल खिलाड़ियों की संख्या 369 हो गई है। शॉर्टलिस्ट किए गए प्रमुख खिलाड़ियों में अभिमन्यु ईश्वरन, चामा मिलिंद, क्रिस ग्रीन, केएल श्रीजिथ, काइल वेरेने, ब्लेसिंग मुज़ाराबानी, बेन सियर्स, विराट सिंह, स्वस्तिक चिकारा, तनमय अग्रवाल समेत अन्य नाम शामिल हैं।
IPL और PSL की तारीखें टकराईं
इस बार IPL 2026 और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की तारीखें एक-दूसरे से टकरा रही हैं। PSL का आयोजन 26 मार्च से 3 मई तक किया जाएगा, यानी दोनों लीग लगभग एक ही समय पर खेली जाएंगी, जिससे दर्शकों और प्रसारण रणनीति पर असर पड़ सकता है।
Reporter | Samachar Post