- धान के खेत से बरामद हुआ शव, इलाके में फैली सनसनी
Samachar Post रिपोर्टर, गुमला : गुमला शहर के लोहरदगा रोड स्थित डीएवी स्कूल के पीछे रविवार शाम धान के खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया। सूचना मिलते ही गुमला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। उस समय मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।
सोमवार सुबह हुई पहचान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सोमवार सुबह परिजन थाना पहुंचे, जहां शव की पहचान भलदम चट्टी निवासी 27 वर्षीय प्रगन उरांव के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, प्रगन शनिवार को लाह टोंगरी मेला घूमने गया था। शाम को घर लौटने के बाद चेटर गांव के नायका उरांव और छोटू उसके घर आए और उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा।
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर के पास सड़क हादसा: स्कूल बस की टक्कर से युवक की मौत
शरीर पर मिले संदिग्ध निशान
रविवार को खेत में शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस के समक्ष पहचान की। परिजनों ने बताया कि मृतक की पीठ पर गोली जैसा निशान और छाती पर खरोंच के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। बताया गया कि प्रगन की शादी वर्ष 2018 में हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद उसकी पत्नी उसे छोड़कर दिल्ली चली गई थी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।