Samachar Post रिपोर्टर, धनबाद : धनबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह अवैध कोयला कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में कार्रवाई की। ईडी की टीम ने डेको आउटसोर्सिंग के संचालक और ट्रांसपोर्टर मनोज अग्रवाल, कोयला कारोबार से जुड़े सुधीर चौटाला और इंद्रराज भदौरिया के ठिकानों पर तलाशी ली।
यह भी पढ़ें: रांची के ओरमांझी में जंगली हाथी के गांव में घुसने से मच गई अफरा-तफरी
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा बलों ने परिसर को घेर लिया। सुबह करीब 7:30 बजे ईडी की गाड़ियां धनसार स्थित मनोज अग्रवाल के आवास पहुंचीं। अधिकारी दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और वित्तीय रिकॉर्ड की जांच में जुटे हुए हैं। कार्रवाई से शहर में हलचल बढ़ गई है और इलाके में लोगों की नजरें लगातार कार्रवाई पर हैं।
पिछली रेड से जुड़ी कार्रवाई
यह अभियान पिछले छापों के आधार पर आगे बढ़ाया गया है। पिछले महीने धनबाद में लगभग 18 ठिकानों पर रेड पड़ी थी। 21 नवंबर को ईडी ने बीसीसीएल के टेंडर में गड़बड़ी, कोयला अवैध कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में धनबाद, दुमका और पश्चिम बंगाल में कार्रवाई की थी।
पिछली छापेमारी में जब्त सामग्री
पिछली रेड में ईडी ने धनबाद के कई ठिकानों से दस्तावेज, 2.40 करोड़ रुपए नकद और 120 जमीन की डीड जब्त की थी। इसमें एलबी सिंह, कुंभनाथ सिंह, संजय खेमका और कारोबारी अनिल गोयल के ठिकाने शामिल थे। ईडी अब भी कई घंटों से लगातार तलाशी अभियान में लगी हुई है और कार्रवाई जारी रहने की संभावना है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।