Samachar Post डेस्क, रांची : राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। शनिवार सुबह शहर के कई इलाकों में धुंध और हल्के कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई। आसमान में स्मॉग की मोटी परत छाई रही, जिससे सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई। हालात ऐसे रहे कि लोग मास्क पहनकर बाहर निकलते नजर आए, जबकि सांस और दमा के मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।
कई इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जो प्रदूषण की गंभीर श्रेणी को दर्शाता है।
- आनंद विहार: AQI 434
- आईटीओ: AQI 417
- अक्षरधाम क्षेत्र: AQI 419
- एम्स इलाका: सुबह स्मॉग की मोटी परत
- संसद मार्ग: AQI 356 (बहुत खराब श्रेणी)
यह भी पढ़ें: झारखंड में कड़ाके की ठंड: कांके में पारा 3°C, आज रात से थोड़ी राहत; 20 के बाद फिर बढ़ेगी सर्दी
वाहन प्रदूषण पर लगाम के लिए समिति गठित
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। यह समिति उत्सर्जन घटाने के लिए ठोस और प्रभावी उपायों पर काम करेगी।
अगले दो दिन भी हालात खराब रहने की आशंका
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक रविवार और सोमवार को भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी रह सकती है। ऐसे में लोगों, विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों, को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।