Samachar Post रिपोर्टर,धनबाद : धनबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह अवैध कोयला कारोबार और कथित मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में बड़े पैमाने पर छापेमारी की। कार्रवाई के तहत डेको आउटसोर्सिंग के संचालक और ट्रांसपोर्टर मनोज अग्रवाल, कोयला कारोबार से जुड़े सुधीर चौटाला और इंद्रराज भदौरिया के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया।
कार्रवाई का दायरा
सुबह लगभग 7:30 बजे ईडी की टीम मनोज अग्रवाल के आवास और कार्यालय पहुंची। दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और वित्तीय रिकॉर्ड की जांच जारी। सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों ने परिसर को घेर रखा है।
यह भी पढ़ें: मुंगेर में STF की बड़ी कार्रवाई: चार मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पिछले छापों का संबंध
इस कार्रवाई को पिछले महीने की रेड के आधार पर अंजाम दिया गया है। 21 नवंबर को धनबाद, दुमका और पश्चिम बंगाल में बीसीसीएल के टेंडर में गड़बड़ी, अवैध कोयला कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 18 ठिकानों पर छापे पड़े थे। तब ईडी ने 2.40 करोड़ रुपये नकद, 120 डीड और कई दस्तावेज जब्त किए थे।
शहर में हलचल
ED की लगातार कार्रवाई के कारण धनबाद में माहौल तनावपूर्ण है। अधिकारियों का कहना है कि तलाशी अभियान कई घंटों तक जारी रह सकता है और मामले की गहन जांच जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।