Samachar Post डेस्क, पटना : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को गृह विभाग का जिम्मा मिलने के बाद विभाग में बड़े बदलाव शुरू हो गए हैं। उन्होंने बालू, शराब और जमीन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और अपराध नियंत्रण के लिए DGP को भी सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
गृह विभाग में नई तैनाती
सरकार ने वित्त विभाग के OSD आदित्य कुमार झा को गृह विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी (OSD) के रूप में तैनात किया है। इससे पहले 30 नवंबर 2025 को 2007 बैच के IAS अधिकारी संजय कुमार सिंह को भी गृह विभाग में OSD का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। अब एक IAS और एक BPSC अधिकारी गृह विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़ें: पटना में 14वें इंटर-IIT टेक मीट का राज्यपाल ने किया उद्घाटन, 2000 छात्र हुए शामिल
OSD की भूमिका
OSD का पद गृह विभाग में बेहद अहम माना जाता है। उनकी निगरानी में 24 घंटे चलने वाला कमांड एंड कोऑर्डिनेशन डेस्क काम करता है, जो राज्य में होने वाली घटनाओं का इंटेलिजेंस नोट तैयार कर सरकार को नियमित अपडेट भेजता है। इससे प्रशासनिक देरी कम होती है और त्वरित निर्णय संभव हो पाते हैं।
मिशन मोड पर कार्य
सम्राट चौधरी का गृह विभाग मिशन मोड पर काम कर रहा है। उनका लक्ष्य अपराध पर काबू पाना और राज्य में कानून का राज स्थापित करना है। OSD संजय कुमार सिंह पहले से ही मिशन मोड में कार्यरत हैं, अब आदित्य कुमार झा की तैनाती से विभाग और मजबूत होगा और उनके निर्देशों के क्रियान्वयन में गति आने की उम्मीद है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।