- 54 वर्षीय महिला की जांघ से निकाला गया विशाल ट्यूमर, डॉक्टरों की टीम ने रचा सफल सर्जरी का रिकॉर्ड
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची के सदर अस्पताल में डॉक्टरों में जटिल सर्जरी को अंजाम दिया। अस्पताल में 54 वर्षीय महिला मरीज एस. देवी के जांघ से 2.5 किलोग्राम से अधिक वजन के विशाल ट्यूमर को सफल ऑपरेशन कर निकला गया। यह ट्यूमर मायोलाइपोसार्कोमा (Myoliposarcoma) नामक एक दुर्लभ किस्म का था।
लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजीत कुमार ने बताया कि मरीज को पिछले 4 वर्षों से बाएं पैर की जांघ में सूजन की शिकायत थी, जो पिछले दो महीनों में असामान्य रूप से आकार में बढ़ने लगी। सूजन के साथ मरीज को तीव्र दर्द और भारीपन महसूस हो रहा था। जब MRI और एंजियोग्राफी की गई, तो पता चला कि यह एक 30 x 21 x 17 सेंटीमीटर का ट्यूमर है, जो जांघ की मुख्य रक्त नलिका (Femoral Vessel) से चिपका हुआ था और मांसपेशियों को भी क्षतिग्रस्त कर चुका था।
बेहद जटिल और जोखिमभरा ऑपरेशन
ट्यूमर की स्थिति और आकार को देखते हुए यह ऑपरेशन बेहद क्रिटिकल माना जा रहा था। ट्यूमर Femoral Vessel से चिपका हुआ था, जिससे जरा सी चूक से मरीज की जान को खतरा हो सकता था। लेकिन सदर अस्पताल के लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अजीत कुमार, प्लास्टिक सर्जन डॉ. विवेक गोस्वामी और एनेस्थेटिस्ट डॉ. चंदन झा की टीम ने इस ऑपरेशन को पूरी सफलता के साथ अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में ओटी स्टाफ नीलम, अंकिता, अमर, संतोष, नेली सिस्टर और स्नेहलता सिस्टर ने प्रमुख भूमिका निभाई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम को बधाई
इस जटिल ऑपरेशन की सफलता पर सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार और उपाधीक्षक डॉ. बिमलेश सिंह ने पूरी मेडिकल टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में जटिल सर्जरी की यह सफलता सरकारी चिकित्सा व्यवस्था के लिए गर्व की बात है। बताते चले कि सदर अस्पताल में बीते माह से प्लास्टिक सर्जरी यूनिट की भी शुरुआत हुई है। दो डॉक्टर प्लास्टिक सर्जरी योग्य हर मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।