- CID रिपोर्ट में 156 हेक्टेयर में अवैध खनन का खुलासा
Samachar Post रिपोर्टर, हजारीबाग : CID की विस्तृत जांच में यह सामने आया कि हजारीबाग वन प्रमंडल में बड़े पैमाने पर अवैध खनन, अतिक्रमण और फर्जीवाड़ा हुआ। रिपोर्ट ने पुष्टि की कि दुमुहानी नाला को अवैध खनन कर 20–30 मीटर से घटाकर 4–5 मीटर कर दिया गया।
RCCF मिश्रा पर पद के दुरुपयोग और गलत रिपोर्ट का आरोप
शिकायत में आरोप लगाया गया कि RCCF रवींद्र नाथ मिश्रा ने NTPC और उसकी MDO त्रिवेणी–सैनिक कंपनी को बचाने के लिए फर्जी रिपोर्ट तैयार की। सरकारी नियमों को गलत तरीके से पेश कर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगा।
यह भी पढ़ें: झारखंड के 8 पुलिस अधिकारियों को IPS प्रमोशन, केंद्र की अधिसूचना जारी
केंद्र ने मुख्य वन सचिव को कार्रवाई के निर्देश भेजे
शिकायत और CID रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार के सहायक वन निरीक्षक सुनीत भारद्वाज ने झारखंड के मुख्य वन सचिव को तत्काल जांच और कार्रवाई का आदेश जारी किया। विभागीय स्तर पर संरक्षण देने की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है।
गृह विभाग कार्रवाई चाहता है, वन विभाग एक साल से चुप
CID ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस आगे बढ़ाने हेतु गृह विभाग से अनुमति मांगी। गृह विभाग ने वन विभाग का मंतव्य मांगा, लेकिन एक साल बाद भी कोई जवाब नहीं मिला जिससे संदेह और गहराया।
ACF ने भी मिश्रा पर गलत रिपोर्ट का आरोप लगाया
वन विभाग के ही एक ACF ने मिश्रा पर पक्षपाती रिपोर्ट तैयार करने और एकतरफा कार्रवाई करने का गंभीर आरोप लगाया, जिससे मामला और विवादित हो गया।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।