Samachar Post रिपोर्टर, रांची : टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने अब सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। इससे पहले 11 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी।
हाईकोर्ट में मामला जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट में पेश हुआ था, जहां से याचिका ठुकरा दी गई। इसके बाद अब आलमगीर आलम ने शीर्ष अदालत का रुख किया है।
32.30 करोड़ की नकदी बरामदगी के बाद हुई थी गिरफ्तारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आलमगीर आलम को 15 मई 2024 को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उन्होंने टेंडर घोटाले के जरिए करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की। जांच एजेंसी ने उनकी गिरफ्तारी से पहले आप्त सचिव संजीव कुमार लाल और नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों पर छापेमारी कर 32.30 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे। नकदी मिलने के बाद इस केस में आलमगीर आलम की गिरफ्तारी हुई और तब से वह जेल में बंद हैं।
क्या है मामला?
ईडी की जांच में सामने आया है कि राज्य में विभिन्न सरकारी टेंडरों में भारी अनियमितताएं हुईं और बिचौलियों के जरिए कमीशनखोरी का पूरा नेटवर्क काम कर रहा था। इसी नेटवर्क से जुड़ाव के आरोप आलमगीर आलम पर हैं। अब सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं। यदि यहां से भी राहत नहीं मिलती है, तो पूर्व मंत्री को जेल में और वक्त गुजारना पड़ सकता है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।