- संत जेवियर कॉलेज को सौंपी गई रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी, 45 दिन में पूरा करना है काम
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव में ओबीसी (पिछड़ा वर्ग) को आरक्षण देने के उद्देश्य से की जा रही ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इसकी अंतिम रिपोर्ट सितंबर 2025 के दूसरे सप्ताह तक राज्य सरकार को सौंपे जाने की तैयारी है।
रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी संत जेवियर कॉलेज, रांची को सौंपी गई है, जिसे 15 जुलाई 2025 को अधिकारिक रूप से कार्यभार मिला था। रिपोर्ट तैयार करने के लिए 45 दिन का समय तय किया गया है, जिसमें से 22 दिन बीत चुके हैं।
ओबीसी आरक्षण तय करने में अहम होगी रिपोर्ट
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग और चयनित एजेंसी मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी तरह संवैधानिक और आंकड़ों पर आधारित हो, जिससे नगर निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लेकर किसी तरह की कानूनी अड़चन न हो।
ट्रिपल टेस्ट के तहत रिपोर्ट में ओबीसी वर्ग की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थिति का आकलन किया जा रहा है। इसमें उन पिछड़े वर्ग के लोगों की स्थिति भी शामिल की जा रही है, जिन्होंने पहले हुए चुनावों में अनारक्षित सीटों से चुनाव लड़ा था।
अब तक 19 जिलों में हुआ दौरा, 5 जिले बाकी
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा अभी तक 19 जिलों का फील्ड दौरा पूरा किया जा चुका है। अब केवल रांची, लोहरदगा, पाकुड़, साहिबगंज और जामताड़ा जिले का दौरा शेष है। इन दौरों में आयोग यह भी देख रहा है कि सरकारी क्षेत्र में संविदा पदों पर कार्यरत ओबीसी कर्मियों की हिस्सेदारी कितनी है।
संत जेवियर की रिपोर्ट में शामिल होगा फील्ड डाटा
डोर-टू-डोर सर्वे, आयोग की फील्ड रिपोर्ट, और अन्य सामाजिक-आर्थिक आंकड़ों का विश्लेषण कर संत जेवियर कॉलेज द्वारा एक समेकित रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसमें मध्यप्रदेश मॉडल के आधार पर OBC आरक्षण के लिए झारखंड के अनुकूल सुझाव भी शामिल होंगे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।